महेंद्रगढ़ की ये जगहें हैं घूमने के लिए बेहद खास, हर एक नजारा छू लेगा दिल

Zee News Desk
Nov 04, 2024

चोर गुंबद

महेंद्रगढ़ में घूमने के लिए चोर गुंबद बहुत खास माना जाता है. इसमें कीमती वस्तुओं को संग्रहित किया जाता है.

बीरबल का छत्ता

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बीरबल का छत्ता इसलिए भी खास है, क्योंकि बीरबल का नाम अकबर के नव रत्नों में शामिल था.

जल महल

महेंद्रगढ़ का जल महल बहुत फेमस है. बता दें कि यह आर्टिफिशियल झील से घिरा हुआ है.

लोहारू किला

महेंद्रगढ़ का लोहारू किला अनूठी वास्तुकला को दर्शाता है.

शोभा सरोवर

महेंद्रगढ़ जिले में शोभा सरोवर झील है. यहां आपको बेहतरीन पिकनिक मनाने का मौका मिलेगा.

इब्राहिम खान सूरी का मकबरा

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में इब्राहिम खान सूरी का मकबरा बहुत शानदार और अद्भुत है.

खालदा वाले हनुमानजी

महेंद्रगढ़ में स्थित खालदा वाले हनुमानजी का मंदिर करीब 6000 साल से भी ज्यादा पुराना मंदिर है.

VIEW ALL

Read Next Story