बुलंदशहर में स्थित हैं ये खूबसूरत जगहें, देखकर नजर नहीं हटा पाओगे

Zee News Desk
Jul 11, 2024

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर एक प्रमुख जिला है. यह ऐतिहासिक रूप से भी बेहद फेमस है.

कुचेसर फोर्ट

बुलंदशहर में स्थित कुचेसर का किला वर्ष 1734 में बना था. कुचेसर फोर्ट को राव राज विलास नाम से भी जाना जाता है, जो आम के बगानों से घिरा हुआ है.

खुर्जा पॉटरी उद्योग

बुलंदशहर के खुर्जा में क्रॉकरियों के अलग अलग डिजाइन देखने को मिलेंगे. इसी कारण से खुर्जा पॉटरी उद्योग बेहद फेमस है.

चिल्ड्रन पार्क

बुलंदशहर की गंगा कॉलोनी में बना चिल्ड्रन पार्क भी काफी फेमस है. यहां आप बच्चों को मनोरंजन कराने के लिए ला सकते हैं.

बरन टावर

बुलंदशहर में स्थित बरन टावर भी काफी फेमस है. यहां भी लोग दूर दूर से घूमने आते हैं.

खुर्जा देवी मंदिर

बुलंदशहर का खुर्जा देवी मंदिर भी काफी फेमस है. यह खुर्जा तहसील में ही स्थित है.

कला आम चौराहा

बुलंदशहर का कला आम चौराहा अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिलाने के लिए प्रसिद्ध है. यहां क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों के खिलाफ जंग छेड़ी थी.

VIEW ALL

Read Next Story