Muktsar Tourist Places: यूं ही फीका न जाने दें मानसून, घूमें मुक्तसर की ये बेहद शानदार जगहें

Zee News Desk
Aug 10, 2024

पंजाब

पंजाब में वैसे ताे कई टूरिस्ट प्लेसेस है, लेकिन मालवा के शहर श्री मुक्तसर साहिब की बात ही कुछ और है. मुक्तसर के धार्मिक स्थल और खान-पान का स्वाद चख आप इस जगह के दीवाने हो जाएंगे.

गुरुद्वारा तंबू साहिब

खिदराने के युद्ध के समय इसी स्थान पर सिखों द्वारा तंबू लगाए गए थे, वहां आज गुरुद्वारा तंबू साहिब सुशोभित है.

गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब

यह वही जगह है यहां गुरु गोबिंद सिंह जी ने क्षेत्र के सिखों की सहायता से मुगलों के साथ युद्ध करते समय शहीद हुए 40 मुक्तों का अंतिम संस्कार किया था.

गुरुद्वारा रकाबसर साहिब

यह एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा है. यहां दशमेश पिता श्री गुरु गाेबिंद सिंह जी के घोड़े की रकाब टूट गई थी.

गुरुद्वारा श्री टिब्बी साहिब

बैशाखी के पर्व पर यहां हर साल मेला लगता है. यहां भरी संख्या में लोग स्नान के लिए आते हैं.

शहीदी पार्क

शहीदी पार्क का भी बड़ा स्वर्णिम इतिहास रहा है. यहां एक मीनार स्थापित है, जो उन 40 वीर शहीदों की शहदात का प्रतीक हैं.

VIEW ALL

Read Next Story