धरती पर स्वर्ग हैं तवांग की ये खूबसूरत लोकेशंस, एक बार घूम आए तो बार-बार बनेगा प्लान

Zee News Desk
Jul 25, 2024

सेला दर्रा

तवांग में घूमने के लिए सेला दर्रा परफेक्ट जगह हो सकती है. बर्फ से ढकी चोटियां और यहां के नजारे काफी सुंदर लगते हैं.

नूरानांग वॉटरफॉल

तवांग का नूरानांग वॉटरफॉल नेचर लवर्स के लिए बेस्ट जगह है. यहां फोटोग्राफी के साथ नेचर का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

तवांग युद्ध स्मारक

तवांग में युद्ध स्मारक भी है, जो 1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को समर्पित है.

जसवंत गढ़

तवांग का जसवंत गढ़ 1962 में भारत चीन युद्ध के नायक रहे जसवंत सिंह रावत को समर्पित है. यहां आने वाले पर्यटक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

पंगा तेंग त्सो झील

यहां की पंगा तेंग त्सो झील भी काफी फेमस है. यहां आप शांति का अनुभव तो करेंगे ही, साथ ही यहां के नेचर को भी एंजॉय करेंगे.

माधुरी झील

तवांग की माधुरी झील बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के नाम पर बनी है. यह पक्षी प्रेमियों के लिए भी परफेक्ट जगह है.

बंगाचांग झील

तवांग की बंगाचांग झील भी फेमस है और खूबसूरत भी है. यहां आप प्रकृति का बेहतर अनुभव कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story