अंबाला में बसी हैं इतनी खूबसूरत जगहें, टूरिस्ट देखते ही हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Zee News Desk
Sep 26, 2024

भवानी अंबा मंदिर

अंबाला में स्थित भवानी अंबा मंदिर बहुत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है.

बादशाही बाग गुरुद्वारा

हरियाणा के अंबाला में बादशाही बाग गुरुद्वारा भी है, जो सिखों के गुरु गोबिंद सिंह की यात्रा का प्रतीक माना जाता है.

रानी का तालाब

हरियायन के इस शहर में रानी का तालाब है, जो करीब 400 साल पुराना है.

होली रिडीमर चर्च

अंबाला में बसा होली रिडीमर चर्च काफी ऐतिहासिक है. यह करीब 1848 में अंग्रेजों द्वारा बनाई गई थी.

पेजेट पार्क

अंबाला में पेजेट पार्क भी है. यहां आपको नेचुरल ब्यूटी का एहसास होगा.

गुरुद्वारा मंजी साहिब

हरियाणा के अंबाला में बसा बेहद पवित्र गुरुद्वारा मंजी साहिब बहुत श्री गुरु हरगोबिंद साहिब के रुकने के लिए फेमस है.

इंदिरा पार्क

अंबाला में इंदिरा पार्क भी बसा हुआ है, जो टूरिस्ट को प्रकृति से जुड़ने का अनुभव कराता है.

VIEW ALL

Read Next Story