चूरू में राम मंदिर और वाइल्डलाइफ सेंचुरी सहित घूमें कई शानदार जगहें, मानसून में मिलेगा यादगार अनुभव

Zee News Desk
Aug 30, 2024

ताल छापर वाइल्डलाइफ सेंचुरी

राजस्थान के चुरू में वाइल्डलाइफ सेंचुरी है. इसमें रेगिस्तानी लोमड़ी, जंगली बिल्ली और काले हिरण के साथ प्रवासी पक्षी भी देखने को मिलेंगे.

चूरू किला

राजस्थान के चूरू में बसी ऐतिहासिक जगहों में से एक चूरू किला है. यहां जरूर घूमना चाहिए.

सालासर बालाजी

राजस्थान के चुरू में हनुमान जी को समर्पित सालासर बालाजी मंदिर काफी प्राचीन है.

सेठानी का जोहरा

राजस्थान के चूरू में काफी ऐतिहासिक है सेठानी का जोहरा. इसका निर्माण अकाल पड़ने के समय हुआ था.

सुराना हवेली

राजस्थान के चुरू में सुराना हवेली काफी विशाल है. इसके दरवाजे और खिड़कियों की संख्या हजारों में है.

राम मंदिर

राजस्थान के चूरू में भगवान श्रीराम का मंदिर भी है. यह मंदिर विशाल नहीं है, लेकिन यहां काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

बाबोसा धाम

राजस्थान के चूरू में बाबोसा धाम भी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यहां बाबोसा महाराज की पूजा होती है.

VIEW ALL

Read Next Story