कोल्हापुर में ड्रीम वर्ल्ड वाटर पार्क सहित इन जगहों पर मिलेगा अद्भुत दृश्यों का मजा, बनाएं विजिट का प्लान
Zee News Desk
Nov 04, 2024
न्यू पैलेस म्यूजियम
कोल्हापुर का न्यू पैलेस म्यूजियम राजघरानों से जुड़ी वस्तुओं के लिए जाना जाता है.
श्री महालक्ष्मी मंदिर
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में श्री महालक्ष्मी मंदिर दक्षिण काशी नाम से भी जाना जाता है.
रंकला झील
कोल्हापुर की रंकला झील अद्भुत नजारों से भरपूर है. यहां ठंडी हवाओं का अनुभव होगा.
कोपेश्वर मंदिर
महाराष्ट्र के कोल्हापुर का कोपेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.
विशालगढ़ किला
कोल्हापुर का विशालगढ़ किला, जिसे खिलगिल के नाम से भी जाना जाता है. यह पहाड़ी पर जंगलों के बीच बना हुआ है.
ड्रीम वर्ल्ड वाटर पार्क
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में ड्रीम वर्ल्ड वाटर पार्क मस्ती के लिए टूरिस्ट की पसंदीदा जगहों से में एक है.
पन्हाला किला
कोल्हापुर का पन्हाला किला करीब 7 किमी लंबा और विशाल है.
VIEW ALL
प्राकृतिक खूबसूरती से सराबोर हैं मनाली की ये जगहें, सर्दियों में बना लें घूमने का प्लान
Read Next Story