पटियाला में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहें, नजारे देख भूल जाएंगे टेंशन
Zee News Desk
Jul 22, 2024
किला मुबारक कॉम्प्लेक्स
यह किला पटियाला का सबसे पुराना किला माना जाता है. किले में दरबार हॉल, रानी हॉल, महाराजा हॉल और बेहद खूबसूरत परिसर भी है. जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं.
शीश महल
टूरिस्टों को मोहित करने वाला यह महल अंदर से कांच से बना हुआ है. पटियाला में घूमने के लिए यह बेस्ट जगह है.
मोती बाग पैलेस
सफेद कलर का यह पैलेस टूरिस्टों को अपने खूबसूरती से आकर्षित करता है. इस जगह को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.
बारादरी गार्डन
इस गार्डन में आप दुर्लभ पेड़-पौधों को देख सकते हैं. साथ ही शांति और सुकून के साथ अपने बेहतरीन पलों का आनंद ले सकते हैं.
काली माता मंदिर
बारादरी गार्डन के सामने ही काली माता का मंदिर है. मंदिर में काली माता की 6 फुट मूर्ति रखी हुई है. साथ ही मंदिर के दीवारों पर सुंदर पेंटिंग, शिलालेख और भित्ति चित्र बने हुए हैं.
गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब
पंजाब में सबसे प्रसिद्ध गुरुद्वारों में से एक ‘गुरुद्वारा दुख निवास साहिब’ पटियाला के लेहल में स्थित है. यह गुरुद्वारा चिकित्सा के लिए देश भर में प्रसिद्ध है.
बहादुरगढ़ किला
यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के अलावा पंजाब पुलिस कमांडो ट्रेनिंग स्कूल भी है. यहां की खूबसूरती और नजरें लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.
राजिंदरा कोठी
इस आलिशान कोठी को अब होटल में तब्दील कर दिया गया है. इसे अब नीमराना बरदारी पैलेस के नाम से जाना जाता है.
इजलास-ए-खास
इजलास-ए-खास को पुराना मोती बाग पैलेस के नाम से भी जाना जाता है. बेहद खूबसूरत और हरा-भरा होने के वजह से यहां टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है.