टूरिस्टों की पहली पसंद है हम्पी की ये जगहें, नजारें देख बार-बार आने को हो जाएंगे मजबूर

Zee News Desk
Sep 30, 2024

कर्नाटक में स्थित हम्पी की इस शानदार पर घूमने का प्लान बना रहें हो तो एक बार जरूर करें विजिट, यहां का शानदार नजारा लोगों को काफी प्रभावित करता है.

सनापुर झील

चट्टानों और पत्थरों से घिरी हुई है. जो हम्पी से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है.

हजारा राम मंदिर

हंपी बस स्टैंड से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है. जो भगवान राम को समर्पित है.

कमल महल

यह जगह हजारा राम मंदिर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है. यहां पर कमल के आकार का ही महल बनाया गया, जो दिखने में बेहद खूबसूरत है.

गगन महल

यह महल शानदार वास्तुकला है. यहां पर आप सबरी गुफाओं और सरोवर लक्ष्मी मंदिर के खूबसूरत नजारे देख सकते है.

तुंगभद्रा बांध

सुंदर बगीचे के चारों ओर प्यारे राजहंस खेल रहे हैं. जिसका नजारा दिखने में बेहतरीन लगता है.

हाथी अस्तबल

]हम्पी में घूमने लायक सबसे दिलचस्प जगह है. इस जगह पर शाही हाथियों को देख सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story