कोलकाता की ये जगहें हैं इतनी सुंदर, आपका फैमिली ट्रिप बन जाएगा यादगार

Zee News Desk
Nov 04, 2024

फैमिली ट्रिप के लिए कोलकाता में घूमने के लिए ये जगहें है, सबसे खूबसूरत जहां पर आप कुछ पल सुकून के बिता सकते है.

संगमरमर महल

कोलकाता का संगमरमर महल शाही परिवार के महलों में से एक है. यहां आपको कलात्मक मूर्तियां, सुंदर कांच के बर्तन सहित कई वस्तुएं मिलेंगी.

रवींद्र सरोवर

कोलकाता में शांत जगहों पर जाने के लिए रवींद्र सरोवर प्रमुख है. यहां जॉगिंग या सैर का भी मजा ले सकते हैं.

सुंदरवन

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित सुंदरवन है, जहां पर आपको भारत का सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान देखने को मिलेगा.

विक्टोरिया मेमोरियल

21 हरे-भरे उद्यानों से भरा कई एकड़ में बना विक्टोरिया मेमोरियल काफी फेमस है. जो रानी विक्टोरिया की याद में बना है.

फोर्ट विलियम

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित फोर्ट विलियम को कलकत्ता के ब्लैक होल के रूप में जाना जाता है.

टैगोर हाउस

कोलकाता में स्थित टैगोर हाउस भारत के सबसे प्रसिद्ध साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर का पूर्व निवास था, जिसे अब म्यूजियम के रूप में बदल दिया गया है.

हावड़ा ब्रिज

कोलकाता का हावड़ा ब्रिज हुगली नदी पर बना काफी खूबसूरत पुल है. साथ ही इसे कोलकाता का प्रवेश द्वार माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story