भीमताल से थोड़ी ही दूर पर है ये खूबसूरत जगह, शानदार नजारो में घूमकर लें जिदंगी का असली मजा

Zee News Desk
Oct 30, 2024

कहीं घूमने का प्लान बना रहे हो भीमताल से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी है ये गजब की जगह, जो अपनी खूबसूरती से लोगों का मन जीत लेते है.

नैनीताल की मनमोहक पहाड़ियों के पास स्थित, काठगोदाम बेहद ही खूशनुमा जगह है जिसकी खूबसूरती के आगे सब फीका है.

काठगोदाम

भीमताल से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस शानदार नजारे देख बार बार जाने से खुद को रोक नही पाओंगे.

काठगोदाम के आसपास

काठगोदाम के आसपास भी बसे है खूबसूरत हिल स्टेशन इस जगह के साथ ही आस पास का नजारा भी देखना बिल्कुल भी न भूलें.

शीतला देवी मंदिर और कालीचौड़ मंदिर

काठगोदाम में स्थित शीतला देवी मंदिर और कालीचौड़ मंदिर दो प्रमुख स्थलें हैं. जो लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित करता है.

सत ताल

काठगोदाम से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खूबसूरत जगह है, यहां पक्षियों की चहचहाट के साथ प्राकृतिक नजारा लोगों को बेहद पसंद आता है.

नौकछिया ताल

नौकछिया ताल काठगोदाम से 26 किलोमीटर की दूरी पर बसा है, यहां के इस शानदार झील के किनारे का आनंद ले सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story