शिमला-मनाली से भी शानदार हैं यह हिल स्टेशन, खूबसूरत नजारे देख मिलेगा बेहद यादगार अनुभव
Zee News Desk
Oct 15, 2024
उत्तराखंड में स्थित रानीखेत हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और शानदार नजारो के साथ लोगोंं को काफी ज्यादा प्रभावित करती है.
रानीखेत में घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगहें भी हैं, जहां पर घूम कर आपके दिल को काफी सुकून मिलेगा.
हैडाखान मंदिर
रानीखेत में स्थित मंदिर हैं, जिसे हैडाखान ने बनवाया था, यहां पर इनको भगवान शिव का अवतार माना जाता है, साथ ही यहां के चारों तरफ की हरियाली का मजा ले सकते है.
झूला देवी मंदिर
रानीखेत से 7 किलोमीटर की दूरी पर चौबटिया स्थित प्राचीन मंदिर है, यहां पर आप सुकून और शांति के पल बिता सकते है.
उपट गोल्फ कोर्स
रानीखेत से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उपट गोर्ल्फ कोर्स है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और मनमोहक नजारों के लिए फेमस है.
भालू बांध
रानीखेत का सबसे छोटा और खूबसूरत ट्रेक बालू बांध है, यहां पर आप पिकनिक का मजा ले सकते है.
मनकामेश्वर मंदिर
रानीखेत में स्थित यह मंदिर है, जो नरसिंह मैदान के समीप हिंदू तीर्थस्थल है, यहां के आस पास का हरा भरा नजारा लोगो को काफी पसंद आता है.