ये हैं भारत की सबसे साफ और खूबसूरत झीलें, इनके पानी में शीशे की तरह क्लियर दिखता है आपका चेहरा

Zee News Desk
Oct 19, 2024

खूबसूरत झील

भारत में कई खूबसूरत झीलें हैं, जो अपनी सुंदरता से टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.

साफ झील

भारत में कुछ झील ऐसे भी हैं, जिनका पानी इतना साफ है कि आप पानी के अंदर की चीजों को साफ-साफ देख सकते हैं.

आइए भारत की कुछ सबसे साफ पानी की झीलों के बारे में जानते हैं. जीवन में आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए.

लोकटक झील

मणिपुर में स्थित यह भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है. यह बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है.

अल्छी झील

लद्दाख में स्थित अल्छी झील अपनी शांत और शांत वातावरण के लिए जानी जाती है.

हेमिस झील

लद्दाख में स्थित यह झील ऊंचें पहाड़ों ले बीच स्थित है. यह झील अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है.

शेषनाग झील

जम्मू और कश्मीर में स्थित यह झील बेहद खूबसूरत व्यू देती है. यहां आप शांति सुकून भरे पल बिता सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story