खतरनाक मोड़ सुनसान और भयंकर रास्ते… ये हैं भारत की सबसे खतरनाक सड़कें, एडवेंचर लवर्स के भी छूट जाएंगे पसीने!

Zee News Desk
Oct 04, 2024

भारत

भारत में एक्सप्लोर करने के लिए बेहद शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं. देश में कुछ ऐसे भी जगह हैं जिनके रास्ते भी शानदार लगते हैं.

खतरनाक रास्ता

लेकिन कुछ रास्ते और सड़के बेहद खतरनाक भी है, जहां थोड़ी देर के लिए भी नजर हटी तो आपकी जान भी जा सकती है.

सुनसान रास्ता

आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका रास्ता बेहद सुनसान और मुश्किलों से भरा हुआ है.

स्पीति वैली रोड

हिमाचल प्रदेश में स्थित यह रोड ऊबड़-खाबड़ और संकरे रास्तों के लिए जाना जाता है. यह अचानक मौसम बदलना और लैंडस्लाइड की समस्या भी हो जाती है.

शिमला-किन्नौर रोड

यह रोड कई जगहों पर संकरी है तो कई जगहों पर ऊबड़-खाबड़. कई जगह पर रास्ते में बड़े चट्टान हैं.

नेरल-माथेरन रोड

महाराष्ट्र में मौजूद नेरल-माथेरन रोड अपने घुमावदार मोड़ों और ढलानों के लिए प्रसिद्ध है. यहां बहुत सावधानी के साथ विजिट करना होता है.

खार्दुंगला

लद्दाख में स्थित खार्दुंगला दुनिया के सबसे ऊंचे दर्रों में से एक है. यहां एडवेंचर लवर्स के भी पसीने छूट जाते हैं.

चांगला पास

चांगला पास दुनिया के सबसे ऊंचे मोटर पास दर्रों में से एक है. इस रोड पर कई जगह ऊबड़-खाबड़ मोड़ और खाई हैं.

जोजिला पास

श्रीनगर-लेह हाईवे पर मौजूद जोजिला पास देश के सबसे खतरनाक पर्वतीय दर्रों में से एक है. यहां कई संकरे रास्ते और खड़ी ढलानें हैं.

VIEW ALL

Read Next Story