Adventure के शौकीनों के लिए शानदार हैं ये जगहें, दोस्तों के साथ जीवन में एक बार जरूर करें प्लान
Zee News Desk
Dec 23, 2024
भागदौड़ वाली जिंदगी से परेशान होकर हर कोई शांत और सुकून भरी जगह की तलाश करता है.
माना जाता है कि ट्रैवलिंग करने से एक नई ऊर्जा का संचार होता है और एडवेंचर करके उनमें कॉन्फिडेंस आता है.
अगर आप भी एडवेंचर के शौकीन हैं तो दुनिया की इन फेमस जगहों पर जाना न भूलें.
बोलीविया
बोलीविया के डेथ रोड’ को दुनिया का सबसे खतरनाक सड़क माना जाता है. जो लोग को एडवेंचर के शौकीन है उनके लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है.
अंटार्कटिका
यह जगह पृथ्वी की सबसे ठंडी जगहों में से एक है. यहां पर 6 महीने तक सूरज के दर्शन नहीं होते है. इस जगह पर आकर आप स्नोबोर्डिंग, स्केटिंग, स्नो फाइट जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं.
नेपाल
माउंट एवरेस्ट का नाम सुनते ही रोमांच और एडवेंचर का ख्याल सबसे पहले आता है. इस जगह पर आकर आपका सारा स्ट्रेस दूर हो जाएगा.
दुबई
अगर आप स्काईडाइविंग के शौकीन है तो दुबई में इसे जरूर ट्राई करें. ट्रेंड प्रशिक्षकों की मदद से किया गया फ्री फॉल आपको जीवन भर यादगार अनुभव देगा.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन में दूर-दूर से टूरिस्ट सिर्फ क्लिफ जंप का लुत्फ उठाने के लिए आते है. दुनिया की सबसे ऊंची चट्टान पर जाकर एक बार इसका अनुभव जरूर लें.
चाइना
द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना दुनिया के सात अजूबों में से एक है. हर साल यहां करोड़ों पर्यटक आते हैं. ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए यह जगह बेस्ट है.