ये हैं नॉर्थ इंडिया के सबसे फेमस नेशनल पार्क, यहां आसानी से देखने को मिलेगी खूंखार जानवरों की फौज

Zee News Desk
Aug 30, 2024

अगर आपको टाइगर और वाइल्ड लाइफ का शौक है तो, नॉर्थ इंडिया में स्थित इन नेशनल पार्क में जरूर घूमने जाइए

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड

ये पार्क नैनीताल जिले के रामनगर शहर में स्तिथ है, इसकी स्थापना वर्ष 1936 में हुई, ये इंडिया का सबसे पुराना नेशनल पार्क है, ये यहा पाए जाने वाले बंगाल टाइगर के लिए फेमस है.

राजाजी नेशनल पार्क उत्तराखंड

राजाजी नेशनल पार्क हिमालय की तलहटी में स्थित है, इसमें कई जानवर जैसे टाइगर, जंगली हाथी, और लेपर्ड मौजूद है, वाइल्ड लाइफ सफारी करने के लिए ये एक बेहद बेहतरीन जगह है

रणथंबोर नेशनल पार्क राजस्थान

ये राजस्थान का एक सबसे प्रमुख टाइगर रिजर्व है, इसको प्राचीन खंडहर, सुंदर झीले और सूखे जंगल के लिए जाना जाता है, यहां बंगाल टाइगर को देखने का बहुत अच्छा मौका मिल सकता है

दुधवा नेशनल पार्क, यूपी

यहां का वातावरण बंगाल टाइगर के लिए और एक सिंह वाले राइनोसोर्स के लिए बहुत अच्छा निवास स्थान बनाता है, इसके अलावा यहां बारह सिंगा, हिरण और 400 से ज्यादा पक्षीयो की प्रजातियां भी मौजूद है.

सरिष्का टाइगर रिजर्व, राजस्थान

इसे टाइगर कंजर्वेशन के प्रियसो के लिए जाना जाता है, ये टाइगर, लेपर्ड और कई अन्य जंगली जानवरों की प्रजाति का घर है

गिर नेशनल पार्क, गुजरात

एशियाई शेरो का ये आखिरी निवास स्थान, हालांकि ये एक टाइगर रिजर्व नहीं है लेकिन इसे शेरों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए जाना जाता है

बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश का एक प्रमुख टाइगर रिजर्व, अच्छी संख्या में मौजूद टाइगर के लिए जाना जाता है, यहां के घने जंगल टाइगर के लिए एक अच्छा वातावरण बनाते है

VIEW ALL

Read Next Story