केरल घूमने का है प्लान तो, लगाएं वायनाड का चक्कर, सुंदरता देख बस जाने का होगा मन

Zee News Desk
Sep 24, 2024

भारत

भारत में कई ऐसे राज्य हैं, जहां पर घूमने के लिए बहुत सुंदर स्थान हैं.

केरल

केरल राज्य के वायनाड का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है.

वायनाड

वायनाड में ऐसे कई सारे घूमने के स्थान हैं, जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं.

पूकोडे झील

वायनाड में घूमने जा रहे हैं, तो पूकोडे झील जरूर जाएं. ये झील अपने मीठे पानी और हरे-भरे जंगलों से भरी हुई है.ये नीले कमल के फूलों और कई  विशेष पक्षियों की प्रजातियों के लिए भी मशहूर है.

लक्कीडी व्यू पॉइंट

वायनाड घूमने जा रहे के लक्कीडी व्यू पॉइंट जरूर जाएं. यहां से धुंध भरे पहाड़ों को देखते ही बनता है. इस स्थान को वायनाड का प्रवेश द्वार भी कहते हैं.

नीलिमाला न्यू पॉइंट

वायनाड घूमने जाएं तो  नीलिमाला न्यू पॉइंट जरूर जाएं, ये जगह ट्रेकिंग के लिए काफी मशहूर है। यहां पक्षियों की कई विशेष प्रजातियां पाई जाती हैं. यहां से आप मीनमुट्टी फॉल्स का शानदार नजारा देख सकते हैं.

सोचीपारा वॉटरफॉल

वायनाड में कई सारे सुंदर वॉटरफॉल मौजूद हैं. आप यहां सोचीपारा वॉटरफॉल देखने जा सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story