कश्मीर से कन्याकुमारी, NH 44 करवाता है देश के इन खूबसूरत नजारों के दर्शन

Zee News Desk
Aug 09, 2024

NH 44

नेशनल हाईवे 44 (NH 44) भारत का सबसे लंबा राजमार्ग है. यह कश्मीर के श्रीनगर से शुरू होकर कन्याकुमारी तक जाता है.

खूबसूरत जगहें

यह कई भारतीय राज्यों से होकर गुजरता है. इस हाईवे के किनारे आपको कई खूबसूरत जगहें घूमने को मिलती हैं.

श्रीनगर, कश्मीर

NH 44 की शुरुआत कश्मीर के श्रीनगर से ही होती है. इसका मनमोहर नेचुरल व्यू देख आप दांग रह जाएंगे. यहां आप डल लेक, मुगल गार्डन और हाउसबोट खूबसूरती एन्जॉय कर सकते हैं.

अमृतसर, पंजाब

अमृतसर शहर का स्वर्ण मंदिर पुरे देश में फेमस है. यहां आप ऐतिहासिक जलियांवाला बाग स्मारक और वाघा बॉर्डर घूम सकते हैं.

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में कई ऐतिहासिक टूरिस्ट स्पॉट्स हैं. आप यहां लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार और जामा मस्जिद जैसी खूबसूरत इमारते देख सकते हैं.

आगरा, उत्तर प्रदेश

विश्व प्रसिद्ध आगरा में बसे ताज महल को आखिर कौन नहीं जानता!

ग्वालियर, मध्य प्रदेश

यह शहर अपने भव्य ग्वालियर किले के लिए जाना जाता है. यहां का मनोरम दृश्य आपको बहुत ही अच्छा लगेगा.

नागपुर, महाराष्ट्र

इस शहर को ऑरेंज सिटी कहते है. यहां घूमने लायक कई शानदार नजारें उपलब्ध हैं.

हैदराबाद, तेलंगाना

अपनी ऐतिहासिक और शानदार ईमारत चारमीनार और गोलकोंडा किले के लिए फेमस है.

बेंगलुरु, कर्नाटक

अपने सुहावने मौसम के लिए फेमस इस शहर में घूमने की कई खूबसूरत जगह है. यहां लालबाग और कब्बन पार्क बहुत फेमस है.

कन्याकुमारी, तमिलनाडु

यह एक शानदार जगह है. यहां अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर का मिलन होता है. यहां आप फेमस विवेकानंद रॉक मेमोरियल देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story