Most Haunted Hotels in India: भारत के 7 सबसे भूतिया होटल, कमजोर दिल वाले ना करें विजिट

Zee News Desk
Aug 20, 2024

भारत में कई ऐसे होटल हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि वे भूतिया हैं. इन होटलों से जुड़ी कई डरावनी कहानियां हैं जो लोगों को डराती हैं.

बृजराज भवन पैलेस होटल

यह होटल राजस्थान के कोटा में स्थित है. पहले यह एक महल हुआ करता था जिसे बाद में होटल में बदल दिया गया. कहा जाता है कि यहां एक राजकुमारी की आत्मा भटकती रहती है.

फर्नहिल्स रॉयल पैलेस

यह ऊटी का एक शानदार होटल है, लेकिन कहा जाता है कि यहां एक अंग्रेज अधिकारी की आत्मा भटकती रहती है.

द ताजमहल पैलेस

यह मुंबई का एक ऐतिहासिक होटल है, लेकिन कहा जाता है कि यहां कई लोगों की आत्माएं भटकती रहती हैं.

मोर्गन हाउस

यह कालीम्पोंग का एक पुराना बंगला है, जिसे अब एक होटल में बदल दिया गया है. कहा जाता है कि यहां एक परिवार की आत्माएं भटकती रहती हैं.

जयपुर का रामबाग पैलेस

इस पैलेस में कई अजीब घटनाएं होने की बातें सुनने को मिलती हैं.

शिमला का ब्रिटिश रेजिडेंसी

इस ऐतिहासिक इमारत में कई अंग्रेज अधिकारियों की आत्माओं के होने की बातें कही जाती हैं.

Disclaimer

जानकारी सामान्य ज्ञान और इंटरनेट पर मौजूद रिपोर्ट्स के आधार पर है. ZEE News कहीं पर भी भूत-प्रेत या किसी आत्मा जैसी सुपरनेचुरल घटनाक्रम की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story