हैदराबाद से 100 किलोमीटर की दूरी पर हैं साउथ इंडिया के फेमस टूरिस्ट प्लेस, रोजाना हजारों की संख्या में पहुंचते हैं लोग

Zee News Desk
Sep 25, 2024

ऊटी

अक्सर लोग दक्षिण भारत में लोग ऊटी और कुर्ग जैसे हिल स्टेशन पर घूमने जाते हैं.

हैदराबाद

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे, जो हैदराबाद से मात्र 100 किलोमीटर की दूरी पर हैं.

गोलकोंडा फोर्ट

गोलकोंडा फोर्ट हैदराबाद से 11 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं.

चारमीनार

चारमीनार हैदराबाद की फेमस मस्जिद और स्मारक है, जिसे देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं.

मकबरा

कुतुब शाही मकबरा हैदराबाद के इब्राहिम बाग में स्थित है. आप यहां परिवार संग पिकनिक के लिए आ सकते हैं.

नेहरू जूलॉजिकल पार्क

नेहरू जूलॉजिकल पार्क हैदराबाद के मीर आलम टैंक के पास स्थित है. यहां आप अपने बच्चों को घुमा सकते हैं.

रामोजी राव फिल्म सिटी

रामोजी राव फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म सिटी माना जाता है. ये हैदराबाद से 25 किलोमीटर दूर नल्गोंडा मार्ग में अब्दुल्लापुरमेट में बना हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story