सतारा में घूमने के लिए सबसे शानदार और खूबसूरत जगहें, नजारे देख दिल हो जाएगा खुश

Zee News Desk
Oct 09, 2024

सतारा

महाराष्ट्र में बसा सतारा प्राकृतिक सुंदरता, शानदार व्यू और शांत वातावरण का खजाना है. इसकी खूबसूरती देख के दिल खुश हो जाएगा.

कास पठार

महाराष्ट्र की ‘फूलों की घाटी’ के नाम से मशहूर कास पठार मानसून के मौसम में रंग-बिरंगे फूलों से सज जाती है. यह जगह टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

थोसेघर जलप्रपात

हरे-भरे वातावरण के बीच स्थित एक झरना बेहद शानदार व्यू को दिखता है. इस जगह शांत और सुकून भरे पलों के लिए फेमस है.

पातालेश्वर गुफाएं

सतारा में स्थित यह बेहद प्राचीन गुफाएं हैं. यहां बौद्ध देवताओं की मूर्तियां हैं जो उस समय की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है.

कास पत्थर

कास पत्थर सह्याद्री पहाड़ियों के बीच स्थित है. यह जगह मानसून में बेहद शानदार व्यू देती है.

कोयनानगर

कोयनानगर में स्थित कोयना बांध में शिवसागर झील में बोटिंग का लुफ्त उठाया जा सकता है. यह जगह टूरिस्टों में काफी फेमस है.

महाबलेश्वर

सह्याद्री पर्वतमाला के बीच स्थित महाबलेश्वर बेहद खूबसूरत जगहों में एक है. ठंडी हवाएं और हरी-भरी हरियाली टूरिस्टों का मन मोह लेती हैं.

चालकेवाड़ी पवनचक्कियां

यह एशिया का सबसे बड़ा पवनचक्की फार्म है. पवनचक्की चलने और उससे बिजली निकलने की प्रकिया को देखें.

लिंगमाला फॉल्स

महाबलेश्वर के पास स्थित यह बेहद शांत और मनोरम स्थान है. साफ चमकती हुई पानी और शांत झीलों के किनारे समय बिताना लोगों को बेहद पसंद आता है.

VIEW ALL

Read Next Story