बनारस के पास स्थित हैं ये शानदार वाटरफॉल्स, नजारा देख दिल हो जाएगा गार्डेन-गार्डेन

Zee News Desk
Jul 06, 2024

राजदरी वाटरफॉल्स

यह खूबसूरत सा जगह वाराणसी से लगभग 60 किलोमीटर दूर चंदौली नामक स्थान पर स्थित है. यह झरना बरसात के मौसम में बेहद शानदार व्यू देता है.

देवदारी वाटरफॉल्स

यह वाटरफॉल्स भी बनारस से महज 60 किमी दूरी की पर स्थित है. 58 मीटर की ऊंचाई से गिरने वाले यह झरना बेहद शानदार व्यू देता है. यह जगह पिकनिक स्पॉट के लिए फेमस है.

लखनिया दरी वाटरफॉल्स

यह वाटरफॉल्स बनारस से मात्र 48 किमी की दूरी पर स्थित है. यह वाटरफॉल् ट्रेकर्स के लिए बेस्ट जगहों में एक है क्योकि यहां ट्रेकिंग कर के पहुंचा जाता है.

विंधम वाटरफॉल्स

यह वाटरफॉल वाराणसी से लगभग 90 किलोमीटर दूर मिर्जापुर में स्थित है. यह जगह लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है. बरसात के मौसम में यहां के नजारे को देख के दिल खुश हो जाएगा.

मुक्खा वाटरफॉल्स

यह जगह बनारस से महज 60 किमी दूर सोनभद्र जिले में स्थित है. प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए यह जगह टूरिस्टों में काफी फेमस है.

टांडा फॉल्स

यह फॉल्स बनारस से महज 80 किलोमीटर दूर मिर्जापुर जिले में स्थित हैं. मॉनसून में इसका नजारा दिल को गार्डेन गार्डेन कर देगा.

VIEW ALL

Read Next Story