हिमाचल और उत्तराखंड नहीं, राजस्थान के इस हिल स्टेशन की खूबसूरती विदेशियों को करती है आकर्षित

Zee News Desk
Sep 05, 2024

हिल स्टेशन

हिल स्टेशन का नाम सुनते ही हिमाचल और उत्तराखंड ध्यान में आ जाता है, लेकिन राजस्थान में भी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है.

माउंट आबू हिल स्टेशन

यह राजस्थान का एकमात्र और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. इसके नजारे बेहद शानदार हैं.

ऊंची पहाड़ी

राजस्थान में ऊंची पहाड़ी पर स्थित यह हिल स्टेशन गर्मी से भी राहत दिलाता है.

अचलगढ़ किला

माउंट आबू हिल स्टेशन पर आपको अचलगढ़ किला भी घूमना चाहिए. यह बेहद आकर्षक और शानदार है.

सनसेट प्वाइंट और सनराइज पॉइंट

माउंट आबू में आपको सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा काफी बेहतरीन लगेगा. इसलिए सनसेट प्वाइंट और सनराइज पॉइंट पर लोग जरूर घूमने आते हैं.

टॉड रॉक

माउंट आबू में टॉड रॉक भी घूमना चाहिए. इस विशाल पत्थर का आकार आपको मेंढक जैसा लगेगा.

नक्की झील

राजस्थान के माउंट आबू हिल स्टेशन पर नक्का झील भी है. जो बेहद सुंदर और शांत लगती है.

गोमुख मंदिर

माउंट आबू में स्थित गोमुख मंदिर भी श्रद्धालुओं के आकर्षक का बेहद पवित्र और धार्मिक स्थल है.

VIEW ALL

Read Next Story