अगर साउथ घूमने का बना रहे है प्लान. तो मुन्नार की इन 9 जगहों पर जाना ना भूले

Zee News Desk
Oct 10, 2024

नेचर लवर्स के लिए मुन्नार घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यहां आकर आप प्रकृति के सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकते है

आईए जानते है कि मुन्नार में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहां-कहां घूम सकते है.

अट्टुकड़ झरना

अगर आप मुन्नार घूमने आ रहे है तो अट्टुकड़ झरने का सुंदर नजारा लेना ना भूले. यहां का नजारा आपको मग्न मुग्ध कर देंगे. झरने से तेज धारा से गिरता हुआ पानी आपके मन को खूब लुभाएगा.

एराविकुलम नेशनल पार्क

एराविकुलम नेशनल पार्क हरे-भरे पहाड़ और सुंदर वादियों के बीच अपना एक आकर्षण का केंद्र बनाता है. यह जगह बाघ और कई हाथियों की आबादी के लिए जाना जाता है.

तालपेट्टी

यह जगह खास तौर पर चाय के बागानों के लिए मशहूर है. यहां से आपको मुन्नार की सुंदरता का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.

मेट्टु पेटी डेम

यह डेम और इसके आसपास की झीलों में नाव की सवारी के लिए फेमस है. यहां आकर आप फोटोग्राफी और बोटिंग का मजा ले सकते है.

चोरकामुडी चोटी

चोरकामुडी चोटी मुन्नार की सारी चोटियों में से सबसे ऊंची चोटी मानी जाती है. आप यहां से घाटियों और सुंदर पहाड़ो का नजारा देख सकते है.

कुंडला झील

कुंडला झील मुन्नार की लोकप्रिय झीलों में से एक है. यहां पर लोग पैडल बोटिंग का आनंद लेने के लिए आते है.

वाटा कंठल

यह जगह हैकिंग और ट्रैकिंग के लिए फेमस है. यहां आकर आप नेचर ब्यूटी का मजा ले सकते है.

पेरियार वाइल्डलाइफ सेंचुरी

इस सेंचुरी में आप अलग-अलग प्रजातियों के वन्य जीव देख सकते है और प्रकृति का आनंद ले सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story