नए साल की शुरूआत कर सकते हैं यादगार, दिल्ली से कुछ दूरी पर मौजूद ये हिल स्टेशन

Zee News Desk
Dec 31, 2024

अगर आप नए साल के पहले कई घूमने का प्लान कर रहे तो, ये खबर आपके लिए है.

हम बात कर रहे दिल्ली से महज 290 KM दूर मसूरी की. ये जगह बेहद खूबसूरत है.

नए साल की शुरूआत के लिए ये जगह बेहद खास है और आपका सफर काफी यादगार हो सकता है.

हम आज आपको बताएंगे मसूरी में घूमने की जगहे, जहां अपने पार्टनर के साथ आप नए साल का लुत्फ उठा सकते हैं.

लैंडूर(Landoor)

मसूरी का घूमने का प्लान कर रहे तो, लैंडूर जाना कैसे छोड़ सकते हैं अपने पार्टनर के संग यहां जरूर जाएं.

क्लाउड इंड

यह जगह समुद्र तल से करीब 7000 फीट की उंचाई पर है और यहां जाकर आपको अलग अनुभव की प्राप्ति होगी.

लाल तिब्बा

आपने विंटर लाइन के बारे में जरूर सुना होगा, अगर आप इसे विटनेस करना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है.

दलाई लामा हिल्स

बौद्ध धर्म की खास जगह और करीब 6000 फीट की उंचाई पर मौजूद ये जगह आपको काफी आकर्षित कर सकती है

VIEW ALL

Read Next Story