अगर घूमनें गए उत्तराखंड तो जरूर खरीदें ये 8 चीजें

Jun 27, 2024

अचार और मसाले

उत्तराखंड मे बहुत ही टेस्टी अचार और मसाले मिलते है. जो बिना किसी केमिकल और आर्टीफिशियल कलर से बनाया जाता है

जूस और जैम

उत्तराखंड मे उगाए जाने वाले कई प्रकार के फलों से जूस और जैम बनाए जाते है, जो बिना किसी मिलावट का होता है और इसका स्वाद घर जैसा लगता है.

शहद

उत्तराखंड में मिलने वाला शहद अपनी शुद्धता और ताजगी के लिए फेमस है, जिसे लोग लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते है.

रिंगाल हस्तशिल्प

कुमाऊंनी जिले में लोगों द्वारा ये हस्तशिल्प बांस से बनाए जाते हैं, जैसे टोकरियाँ, चटाई, फर्नीचर, टोपियाँ और रसोई के बर्तन मिलते है.

रामबन हस्तशिल्प

उत्तराखंड की पहाड़ियों में पाए जाने वाले रामबन के पौधे से पर्स, घर की सजावट की वस्तुएं, खिलौने, बैग, रस्सियां और टेबल मैट बनाए जाते है.

लकड़ी के शिल्प

उत्तराखंड के गुंज्याल गांव में लकड़ी के हस्तशिल्प का मेन सेंटर है, जहां खिलौने, सजावट के सामान, मूर्तियां और मुखौटे मिलते हैं.

अंगोरा और पश्मीना

अल्मोड़ा मे ठंडी जलवायु के कारण अंगोरा और पश्मीना से बनाए जाने वाले वुलन के कपड़े मिलते हैं, जैसे स्टोल, शॉल, मोजे, और दस्ताने.

काफल

उत्तराखंड में काफल फल पाया जाता है जो बहुत ही फेमस है, और इसके पेड़ की पत्तियां भी औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं

VIEW ALL

Read Next Story