अपने पार्टनर के साथ जरूर घूमें भारत की ये 10 खूबसूरत जगहें

Saumya Tripathi
Aug 11, 2024

आगरा-

आगरा में मौजूद 'प्यार की निशानी' ताजमहल हर कपल्स को जिंदगी में एक बार जरूर जाना चाहिए.

कश्मीर-

आप कश्मीर में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग की यात्रा कर सकते हैं. ये सभी जगहें बेहद खूबसूरत हैं. श्रीनगर में डल झील की सैर कर सकते हैं.

लक्षद्वीप-

लक्षद्वीप भारत का सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल भी है. जिसे देखकर देशी-विदेशी लोग खिंचे चले आते हैं. कपल्स के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

हिमाचल-

आप हिमाचल जा सकते हैं. यहां कि जगहें बेहद खूबसूरत हैं. यहां आप स्पीति वैली जा सकते हैं.

अंडमान-

अंडमान सबसे रोमांटिक और खूबसूरत डेस्टिनेशन है. यहां की खूबसूरती में आपको और आपके पार्टनर को शांति मिलेगी.

गोवा-

गोवा अपने खूबसूरत समुद्र तटों, शानदार मौसम, नशीली काजू फैनी और अद्भुत नाइटलाइफ के लिए जाना जाता है.

केरल-

केरल देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर भारतीय को कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए. यहां आपको काफी मजा आने वाला है.

राजस्थान-

राजस्थान घूमने का एक अलग ही मजा है.यहां आपको बेहतरीन कैंपिंग अनुभव मिल सकता है. आप इस ट्रिप को बजट में पूरा कर सकते हैं.

दार्जिलिंग-

दार्जिलिंग को क्वीन ऑफ हील्स के नाम से जाना जाता है. इस हिल स्टेशन की खास बात यह है कि यहां दूर-दूर तक चाय के बागान हैं.

हम्पी-

हम्पी एक पर्यटक आकर्षण है. हम्पी में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story