खूबसूरती के मामले में नैनीताल से बेहतर है उत्तराखंड की ये सीक्रेट डेस्टिनेशन
Zee News Desk
Jul 05, 2024
हल्द्वानी
उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन हैं जहां टूरिस्ट जाते हैं. जिसमें से हल्द्वानी अपनी खूबसूरती और सुंदर नजारों के लिए फेमस है.यह हिल स्टेशन दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है.
खुर्पाताल
यह झील टूरिस्टों के बीच काफी फेमस है, जहां से पहाड़ो का नजारा देख सकते है. और यहां पर दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं.
झील की ऊंचाई
खुर्पाताल झील समुद्र की सतह से 1,635 मीटर की ऊंचाई पर है.
सुनहरा पल
यह हिल स्टेशन चारों तरफ से चीड़ और देवदार के पेड़ों से घिरी है. यहां का मौसम बेहद खुशनुमा रहता है और टूरिस्टों को पसंद आता है.
क्यों पड़ा खुर्पाताल
आपको जानकार हैरानी होगीं कि यह ताल दूर से देखने में घोड़े के खुर यानी तलवों की तरह दिखती है. इसी कारण से इसे खुर्पाताल पुकारा जाने लगा.
भीड़-भाड़ से दूर
अगर आपको शांति और सुकून के पल को बिताना है तो खुर्पाताल सबसे बेस्ट है.
झीलों का पानी
खुर्पाताल झील का पानी रंग बदलता है, जिस कारण भी यह काफी फेमस है. झील के पानी के रंग बदलने का कारण शैवाल है.