त्रिवेंद्रम के इतने पास हैं ये 6 हिल स्टेशन, सुनकर कर लेंगे बैगपैक!
Zee News Desk
Jul 14, 2024
वीकेंड गेटवे (Weekend Gateway)
ये 6 हिल स्टेशन त्रिवेंद्रम से सिर्फ 100-200 किलोमीटर की रेंज में आते हैं, जो वीकेंड पर घूमने के लिए बेस्ट हैं.
पोनमुदी (Ponmudi)
यह हिल स्टेशन तिरुवनंतपुरम के सबसे पास है, जिसकी यहां से दूरी मात्र 55 किलोमीटर है. यह अपने चाय बागानों के साथ गोल्डन वैली और Meenmutty Falls के लिए फेमस है.
रन्नी (Ranni)
रन्नी अपने हरे-भरे जंगलों और नदियों के लिए जाना जाता है. यहां आप ट्रेकिंग और नदी में बोटिंग का मजा ले सकते हैं. तिरुवनंतपुरम से इसकी दूरी लगभग 120 किलोमीटर है.
वागामोन (Vagamon)
वागामोन को Scotland of Asia भी कहा जाता है. तिरुवनंतपुरम से इसकी दूरी लगभग 185 किलोमीटर है.
थेक्कडी (Thekkady)
थेक्कडी अपने पेरियार वन्यजीव अभ्यारण्य और झील के लिए फेमस है. यहाँ आप हाथी की सवारी और बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. तिरुवनंतपुरम से इसकी दूरी लगभग 205 किलोमीटर है.
मेघामलाई (Megamalai)
मेघमलाई की तिरुवनंतपुरम से दूरी लगभग 280 किलोमीटर है. यहां के मेघमलाई व्यू प्वाइंट और वन्यजीव अभ्यारण्य काफी पॉपुलर हैं.
मुन्नार (Munnar)
मुन्नार हिल स्टेशन तिरुवनंतपुरम से लगभग 285 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है, जो अपने खूबसूरत चाय के बागानों, एराविकुलम नेशनल पार्क और अन्नामुडी चोटी के लिए जाना जाता है.