2025 में जरूर देखें भारत के ये मनमोहक झरने, सुंदरता देख दीवाने हो जाएंगे लोग
Zee News Desk
Dec 30, 2024
भारत अपनी सुंदरता और विविधता के लिए जाना जाता है. यहां की हरियाली, पहाड़, नदियां और झरने हर किसी का मन मोह लेते हैं.
नेचर लवर के लिए भारत एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां पर ऐसे कई वॉटरफॉल मौजूद है जिसकी खूबसूरती का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है.
जोग फॉल्स
कर्नाटक में स्थित जोग फॉल्स भारत के सबसे ऊंचे झरने में से एक है. शरावती नदी पर बना ये झरना चार धाराओं में गिरता है. यहां की खूबसूरती एकदम देखने लायक है.
दूधसागर फॉल्स
दूधसागर फॉल्स गोवा में स्थित है. जो दूर से देखने में लगता है कि जैसे ऊंचे पहाड़ से दूध गिर रहा हो. ट्रेन से आने वाले लोग इस झरने को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.
भागसू झरना
हिमाचल प्रदेश की गोद में स्थित भागसू झरने अपने स्वर्गीय दृश्य से पर्यटकों को मोहित कर लेता हैं. यह झरना दूर से देखने में काफी मनमोहक लगता हैं. इस झरने के चारों ओर हरियाली और ऊंचे पहाड़ हैं.
नूरानांग झरना
इस झरने का पानी 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है जो देखने में बेहद ही शानदार लगता है. यह झरना अरुणाचल प्रदेश में स्थित है.
अथिरापल्ली वॉटरफॉल
वजाचल जंगल में चालकुडी नदी से निकलने वाला यह झरना 80 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. यहां के आसपास का वातावरण बहुत शांत और सुकून भरा है.