Ayodhya Ram Mandir: इनकों देखें बिना अधूरा रह जाएगा अयोध्या में ‘रामलला’ का दर्शन, जरूर घूमें
Zee News Desk
Jul 05, 2024
अयोध्या का राम मंदिर आज पुरे विश्व में अपनी पहचान बना रहा है. मंदिर का निर्माण अभी भी जारी है. आइए जानते हैं कि राम मंदिर परिषर में क्या क्या चीजें एक टूरिस्ट और श्रद्धालु देख सकते हैं.
महर्षि वाल्मीकि मंदिर
राम मंदिर परिषर में बन रहे महर्षि वाल्मीकि का मंदिर जल्द ही तैयार हो जाएगा. पौराणिक कथाओं के मुताबिक महर्षि वाल्मीकि ने ही रामायण लिखी थी.
महर्षि वसिष्ठ मंदिर
महर्षि वसिष्ठ भगवान राम के गुरु थे. आप अयोध्या राम मंदिर घूमने जाएं तो ये मंदिर जरूर देखें. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार ये मंदिर जल्द ही तैयार हो जाएगा.
हनुमान मंदिर
हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त माने जाते हैं. ऐसे में आप मंदिर परिसर में बने हुए श्री हनुमान मंदिर में जरूर जाएं.
निषादराज मंदिर
भगवान राम के मित्र और सेवक निषादराज जी का भी मंदिर इसी परिसर में बन रहा है. इन्होंने भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को वन जाते समय गंगा नदी पार करवाया था.
माता शबरी मंदिर
रामायण के अनुसार श्री राम और लक्ष्मण माता शबरी की कुटिया में आकर बेर खाए थे. माता शबरी का भी मंदिर इसी परिषर तैयार हो रहा है.
जटायु प्रतिमा
मंदिर परिसर में एक बहुत ही सुन्दर जटायु प्रतिमा भी है.
देवी अहिल्या मंदिर
देवी अहिल्या गौतम ऋषि की पत्नी थी. भगवान राम उन्हें पत्थर से स्त्री बनाया था. परिसर में बन रहे इस मंदिर को जरूर एक्स्प्लोर करें.
शिव मंदिर
यहां एक शिव मंदिर का भी निर्माण किया जा रहा है. रामलला के दर्शन के साथ ही इस शिव मंदिर में जरूर जाएं.
मंदिर के 5 मंडप
मंदिर की शोभा बढ़ाते नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप जरूर एक्स्प्लोर करें.