2 दिन में घूम लेंगे लखनऊ की ये खूबसूरत जगहें!

नवाबों का शहर लखनऊ अपने वास्तुकला और इतिहास के साथ-साथ साहित्य और संस्कृति के लिए भी जाना जाता है.

जनेश्वर मिश्र पार्क-

लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह में से एक है. यहां के खूबसूरत आर्टिफिशियल झील आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी.

इस पार्क को एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा पार्क माना जाता है. बताया जाता है कि लंदन के हाइट पार्क से प्रेरित होकर इस खूबसूरत पार्क को लखनऊ में बनाया गया है.

मरीन ड्राइव-

लखनऊ में भी मरीन ड्राइव है और ये बहुत ही खूबसूरत है. शाम होते ही यहां पर लोगों की भीड़ लग जाती है.

रूमी दरवाजा-

लखनऊ का रूमी दरवाजा 60 फीट लंबा प्रवेश द्वार है. इसे तुर्की गेट के नाम से भी जाना जाता है.यहां पर लोग सेल्फी खिंचवाने दूर-दूर से आते हैं.

अंबेडकर मेमोरियल पार्क-

अंबेडकर मेमोरियल पार्क 107 एकड़ में बनाया गया है. इसका निर्माण खास गुलाबी पत्थरों से किया गया है.

इमामबाड़ा-

लखनऊ में आप छोटा इमामबड़ा भी घूम सकते हैं. इसे इमामबाड़ा हुसैनाबाद मुबारक के नाम से भी जाना जाता है. इसे अवध के नवाब मोहम्मद अली शाह ने बनवाया था.

बड़ा इमामबाड़ा -

बड़ा इमामबाड़ा बहुत ही खूबसूरत ऐतिहासिक इमारत है जहां पर लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं. इसे भूल भूलैया के नाम से भी जाना जाता है.

लखनऊ का जामा मस्जिद-

लखनऊ का जामा मस्जिद बेहद खूबसूरत है. इसे indo-islamic शैली की वस्तुकला में लाल बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story