30 की उम्र से पहले घूम लें भारत की ये 9 शानदार जगहें

Zee News Desk
Jul 30, 2024

गोवा (Goa)

गोवा के बीच पर आपको 30 की उम्र से पहले जरूर घूमना चाहिए.

आगरा (Agra)

यहां दुनिया के 7 अजूबों में से एक ताज महल के साथ आसपास की ऐतिहासिक जगहें जरूर घूमें.

लद्दाख (Ladakh)

लद्दाख की खूबसूरत घाटियों और पहाड़ियों के साथ आप नदी, झील और झरनों का मजा ले सकते हैं.

उदयपुर (Udaipur)

उदयपुर को झीलों का शहर कहते हैं, इस जगह की खूबसूरती आपको बहुत पसंद आएगी.

मुंबई (Mumbai)

मुंबई जिसे सपनों का शहर भी कहते हैं, 30 की उम्र से पहले आपको यहां गेटवे ऑफ इंडिया, खूबसूरत बंदरगाह जरूर घूमना चाहिए.

केरल (Kerala)

केरल को देव का शहर कहते हैं. यहां पर आप प्राचीन मंदिरों के साथ चाय के बागानों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

वाराणसी (Varanasi)

काशी या वाराणसी की गलियां आपको 30 की उम्र से पहले घूम लेना चाहिए. यहां गंगा घाट पर जो सुकून वो शायद ही कहीं मिले.

खजुराहो (Khajuraho)

खजुराहों अपने मंदिरों और बेहद सुंदर आर्किटेक्चर के लिए फेमस है. यहां पर आप अपने परिवार और पार्टनर दोनों के साथ घूमने जा सकते हैं

ऋषिकेष (Rishikesh)

ऋषिकेष में आपको 30 की उम्र से पहले राम झूला और लक्षमण झूला के साथ आप कैंपिग और राफ्टिंग का मजा ले लेना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story