सर्दियों में जरूर घूमें लेह लद्दाख की ये जगहें, व्यू देख कर आ जाएगा मजा
Zee News Desk
Jan 02, 2025
पैंगोल झील
लद्दाख में स्थित पैंगोल झील नीले रंग की दिखती है. यह झील सर्दियों में जम जाती है. यह झील भारत से तिब्बत तक बहती है.
मैग्रेटिक हिल
यह जगह ग्रेविटी का रहस्य से भरा हुआ है. यहां पहाड़ी पर कई किलोमीटर तक गाड़ी अपनी आप चलती है.
लेह पैलेस
लद्दाख का ऐतिहासिक पैलेस बेहद विशाल है. इस पैलेस में 9 मंजिल है, जो बहुत भव्य लगता है.
फुगताल मठ
यह जगह सुकून और शांति के लिए फेमस है. आप यहां सुकून भरे पल बिता सकते हैं.
शांति स्तूप
लद्दाख में स्थित यह स्तूप सफेद कलर का बेतहाशा शानदार व्यू देता है. यह जगह बौद्ध धर्म के लोगों के लिए बेहद खास है.
खारदुंग ला पास
लद्दाख का खारदुंग ला पास दुनियां का सबसे ऊंचा मोटर पास है. यह जगह सर्दियों में बर्फ से ढक जाती है.
चादर ट्रैक
यह जगह एडवेंचर लवर्स के लिए बहुत स्पेशल है. इस जगह जाने का रास्ता बेहद खूबसूरत है.
गुरुद्वारा पथर साहिब
यह जगह सिख धर्म के लोगों के लिए बहुत खास है. यहां आपको बहुत शांति मिलेगी.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.