कभी नहीं देखी होगी ऐसी भूल भुलैया, चकरा जाएगा दिमाग!

200 साल पुरानी है ये भूल भुलैया

घूमने का शौक रखते हैं तो आपको एक बार लखनऊ की इस भूल भुलैया जरूर जाना चाहिए.

आइए जानते हैं भूल भुलैया से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स

आवाज गूंजने से लेकर सर्च ऑपरेशन तक सब है शामिल.

बड़ा इमामबाड़ा में है मौजूद

लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा काफी फेमस जगह है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी भूल भुलैया.

रास्तों-गलियारों का जाल

यहां 1000 से भी ज्यादा रास्तों और गलियारों का जाल है.

खो जाते हैं लोग

भूल भुलैया के इतने सारे रास्ते होने से यहां लोग अक्सर खो जाते है. बिना गाइड के कम ही लोग बाहर निकल पाते हैं. रोज शाम को यहां सर्च ऑपरेशन में गुम हुए लोगों को बाहर निकाला जाता है.

सुन सकते हैं दीवारों के आरपार

इस भूल भुलैया में आप 20 फीट दूर खड़े रहकर बिना किसी डिवाइस के दूसरे की आवाज सुन सकते हैं. कान लगाकर सुने तो आसपास की आवाज भी बहुत अच्छे से सुनाई देती है.

दूर तक जाती है धीमी आवाज

यहां पर एक बालकनी है जहां चुटकी बजाने पर भी आवाज दूर तक सुनाई देती है. धीरे-धीरे यह जगह खंडहर बनती जा रही है इसलिए पुरातत्व विभाग ने इस गैलरी को बंद कर दिया है.

लखनऊ की खास जगह

यह भूल भुलैया लखनऊ की पॉपुलर जगह बन चुकी है. इसके खुलने का समय सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक है. इसकी प्रति व्यक्ति टिकट 50 रुपए है.

VIEW ALL

Read Next Story