मैसूर से महज 117 KM दूर बसा है ये खूबसूरत हिल स्टेशन, नजारे देखने देशी विदेशी टूरिस्ट भी करते हैं विजिट

Zee News Desk
Sep 25, 2024

मैसूर हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत

भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में कर्नाटक के मैसूर हिल स्टेशन की भी चर्चा होती है.

मैसूर के पास हिल स्टेशन

मैसूर हिल स्टेशन के पास एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो टूरिस्ट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

कूर्ग हिल स्टेशन

मैसूर के पास कूर्ग हिल स्टेशन है. यह हिल स्टेशन भारत का स्कॉटलैंड नाम से भी फैक्स है.

कॉफी के बागानों से घिरा

कूर्ग हिल स्टेशन कॉफी के बागानों से घिरा होने के चलते और भी ज्यादा सुंदर लगता है.

विदेशी टूरिस्ट भी करते हैं विजिट

मैसूर के पास बसे कूर्ग हिल स्टेशन के नजारे देखने भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी टूरिस्ट भी जमकर आते हैं.

बेहद खूबसूरत घाटियां

कूर्ग हिल स्टेशन की घाटियां भी बेहद खूबसूरत हैं. यह टूरिस्ट को काफी आकर्षित करती हैं.

मैसूर से कूर्ग हिल स्टेशन की दूरी

कर्नाटक के मैसूर से कुर्ग हिल स्टेशन की दूरी लगभग 117.8 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story