पंजाब के फिरोजपुर के पास बसा है जन्नत जितना खूबसूरत हिल स्टेशन, सर्दियों में मिलेगा ट्रिप का दोगुना मजा

Zee News Desk
Dec 11, 2024

फिरोजपुर

पंजाब का फिरोजपुर न सिर्फ खूबसूरत बल्कि बहुत ही ऐतिहासिक शहर भी है.

नालागढ़ हिल स्टेशन

पंजाब के फिरोजपुर से कुछ घंटों की दूरी पर एक बेहतरीन हिल स्टेशन है, जिसे नालागढ़ हिल स्टेशन कहा जाता है.

अद्भुत दृश्य

नालागढ़ हिल स्टेशन के दृश्य बहुत ही अद्भुत हैं. ये टूरिस्ट को बहुत पसंद आते हैं.

गोविंद सागर झील

नालागढ़ हिल स्टेशन की गोविंद सागर झील बहुत ही शांत और मनोरम दृश्यों वाली है.

नालागढ़ फोर्ट

फिरोजपुर के पास बसे इस हिल स्टेशन पर नालागढ़ फोर्ट भी टूरिस्ट को देखना चाहिए. यह किला अरावली की पहाड़ियों में बसा है.

मजाथल वाइल्डलाइफ सेंचुरी

इस हिल हिल स्टेशन में मजाथल वाइल्डलाइफ सेंचुरी भी टूरिस्ट को बहुत आकर्षित करेगी. इसमें हिरण, बाघ, तेंदुआ, भालू, जंगली सूअर और जंगली बिल्ली सहित कई जीव रहते हैं.

दूरी

वहीं अगर दूरी की बात करें, तो पंजाब के फिरोजपुर शहर से नालागढ़ हिल स्टेशन की दूरी लगभग218.2 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story