ट्रेकिंग के लिए बेस्ट हैं पिथौरागढ़ की ये 5 जगहें, फटाफट बना लें प्लान
Zee News Desk
Jun 21, 2024
उत्तराखंड का पिथौरागढ़ ट्रेकिंग के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है.
पंचाचुली बेस कैंप
यह ट्रैक पिथौरागढ़ जिले की दारमा घाटी में मौजूद है. यह ट्रेकर्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्रेक है.
पिण्डारी ग्लेशियर
ट्रेकिंग का यह खूबसूरत जगह कुमाऊं हिमालय में स्थित है. पिंडारी ग्लेशियर हाईकिंग के लिए फेमस है. इसके चारों ओर का ट्रेकिंग मार्ग को पूरा करने में छह दिन लग जाता है.
खलिया टॉप
ट्रेकिंग के लिए फेमस यह स्थान मुनस्यारी में स्थित है. मुनस्यारी को हिम नगरी भी कहा जाता है. खलिया टॉप से हिमालय की सफेद चोटियों को बेहद नजदीक से देखा जा सकता है.
नामिक ग्लेशियर
इस ग्लेशियर तक पहुंचने का रास्ता बेहद खूबसूरत है. रास्ते में कई सुंदर झरने भी देखने को मिलते हैं.
नंदा देवी
उत्तराखंड में स्थित नंदा देवी चोटी की ऊंचाई 7,816 मीटर है. ये ट्रेकिंग के लिए बेस्ट जगह है.