भारत के झरने जिससे निकलता है ठंड में भी उबलता पानी, जान लीजिए

Zee News Desk
Dec 04, 2024

अक्सर हमारे मन में जब भी झरने का ख्याल आता है. हमें ताजगी का एहसास दे जाता है.

भारत के ज्यादातर झरनों में ठंडा पानी आता है वहीं कुछ ऐेसे भी झरने हैं जो गर्म पानी के लिए जाने हैं.

तो आइए जानते हैं उन झरनों के बारे में जहां कड़ाके की ठंड में भी गर्म पानी निकलता है.

मणिकरण (Manikaran)

हिमालय प्रदेश के कुल्लू से 45 किलोमीटर दूर स्थित इस झरने में नहाने दूर जाते हैं. कड़ाके की ठंड में इस झरने से गर्म पानी निकलता है.

पनामिक (Panamik)

लद्दाख के नुब्रा घाटी में स्तिथ यह झरना समुद्र तल से करीब 10 हजार से अधिक ऊंचाई पर स्थित है. इमसें में से निकलने वाले गर्म पानी में औषधीय गुण पाए जाते हैं.

युमथांग (Yumthang)

सिक्कम में इस झरने से गर्म पानी निकलता है. स्थानीय लोगों की मान्यता है की इसके जल में औषधीय गुण पाए जाते हैं.

अत्रि कुंड (Atri Kund)

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित इस कुंड में लोग दूर-दूर से स्नान करने आते हैं.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.

VIEW ALL

Read Next Story