पहाड़, झील, और घने जंगल से घिरा है ये छोटा सा हिल स्टेशन, बहुत कम लोग जानते हैं इसका पता
Zee News Desk
Nov 15, 2024
आज हम आपको एक ऐसे हिल हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं जो बहुत ही खूबसूरत है. यहां आपको हरे-भरे सुंदर पहाड़, झील और घने जंगल, सबकुछ मिलेगा.
हम बात कर रहे हैं नौकुचियाताल की. नौकुचियाताल या ‘नौ कोनों की झील’ उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल शहर के पास एक छोटा सा हिल स्टेशन है.
नौकुचियाताल मुख्य रूप से अपनी झील के लिए जाना जाता है. यह झील पेड़ों और झाड़ियों से ढकी हुई है. यह नैनीताल क्षेत्र की सभी झीलों में सबसे गहरी है.
नौकुचियाताल में आप फिशिंग और बर्ड वाचिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं. यहां पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग, बोटिंग, पैडलिंग जैसी एक्टिविटीज भी एन्जॉय की जा सकती हैं.
नौकुचियाताल 'एस्केप फेस्टिवल' के लिए भी जाना जाता है जो हर साल मई के महीने में होता है.
नौकुचियाताल झील भीमताल से 4 Km और नैनीताल से 26 Km दूर पड़ता है. यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है.