मैंगलोर से महज 80 किमी दूर है रोमांच से भरा ये ट्रेक, शांति और सुकून का मिलेगा एहसास

Zee News Desk
Sep 17, 2024

1250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है कर्नाटक की सबसे खूबसूरत पहाड़ियां जो अपनी कम भीड़ और शांति के लिए जाना जाता है.

इस जगह से ट्रेकर्स को कुद्रेमुख चोटी और रानी झारी चोटी के मन को सुकून देने वाले नजारें देखने को मिलते हैं.

मानसून के दौरान बादलों के बदलते हुए पैटर्न से इस चोटी की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.

नेत्रवदी के शिखर का नाम पवित्र नदी नेत्रवदी नदी से लिया गया है जो इस जगह के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व देता है.

नेत्रवदी ट्रेक लगभग 20 किमी तक फैला हुआ है और इसे समान रुप से विभाजित किया गया है.

लेकिन फिर भी यह अनुभवी और नए दोनों ही ट्रेकर्स लिए रोमांच भर देता है.

दो दिन के इस ट्रेक में आप घने जंगलों और घांस के मैदान से भरा ये सफर बेहद ही शानदार है.

यहां ट्रेकिंग का सही समय जून से फरवरी तक का मौसम नेत्रवती ट्रेक के लिए सबसे अच्छा मौसम है.

VIEW ALL

Read Next Story