ऊटी से 15 किमी दूर मौजूद है चाय के खूबसूरत बागान, पिकनिक के लिए हैं स्वर्ग

Zee News Desk
Sep 28, 2024

ब्लू माउंटेंस या नीलगिरि हिल्स के नाम से मशहूर ये जगह तमिलनाडु का एक लोकप्रिय क्षेत्र है.

खूबसूरत चाय के बागानों से भरी इस जगह पर साल भर चाय की खेती है जबकि दार्जिलिंग और असम में ऐसा नहीं है.

यहां के चाय की खुशबू और स्वाद पूरे देश में मिलने वाले किसी भी चाय से अलग है. यहां होने वाली चायों में प्रमुख ओलोंग और ब्लैक टी है.

नीलगिरि में टाइगर हिल, कॉर्सले, पास्को वुडलैंड्स, चामराज, और ग्लेनडेल शामिल है.

नीलगिरि में उगने वाली चाय के स्वाद का श्रेय उनके इतने ऊंचाई पर उगाने को दिया जाता है.

ऊटी, कुन्नूर और कोटागिरी जैसी जगहें सिर्फ चाय के लिए प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यहां के हिल स्टेशन आपको शानदार अनुभव भी देंगे.

अगर आप शांत माहौल में रहना चाहते हैं तो चाय के बागानों में टहल कर चाय की कटाई के बारे में जान सकते हैं.

आप इस जगह पर दोस्त या परिवार के साथ ट्रैकिंग और हाइकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story