नुआपाड़ा में घूमने के लिए 6 सबसे बेस्ट जगहें, रामायण से है विशेष संबंध

Zee News Desk
Aug 16, 2024

सुनाबेड़ा वन्यजीव अभयारण्य

घने जंगल के बीच लगभग 63 मीटर ऊंचा गोधोश नामक झरना इस जगह के सुंदर दृश्य को और भी बढ़ा देता है. यह कोमना ब्लॉक मुख्यालय से केवल 40 किमी दूर है.

उपका गंगा

उपकागंगा सुनाबेड़ा नदी के जंगल के बीच गुरु डोंगोर और पाटी डोंगोर नामक दो पहाड़ियों के पास स्थित है.

पातालगंगा

यह प्रकृति की गोद में एक सुंदर स्थान है, जहां एक बारहमासी झरना है, जिसका पानी पवित्र गंगा के पानी जितना ही पवित्र माना जाता है. लोगों का कहना है कि राम, लक्ष्मण और सीता अपने वनवास के दौरान इस स्थान पर आए थे.

पटोरा

पटोरा में कई खूबसूरत जगह हैं. नदी के किनारे बसा जोंक एक अनोखी प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर जगह है. चारों तरफ से हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यह जगह योगेश्वर मंदिर के लिए भी फेमस है.

पातालेश्वर मंदिर

पातालेश्वर मंदिर अपनी बनावट के लिए फेमस है. यह इस इलाके का एक प्रमुख टूरिस्ट प्लेस भी है.

देबागिरी

यह एक बहुत ही फेमस पहाड़ी चोटी है. पहाड़ी की चोटी पर गंगा, यमुना, सरस्वती, भार्गवी और इंद्रद्युम्न नामक जल की बारहमासी धाराएं देखने को मिलती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story