हिमाचल का यह हिल स्टेशन है बहुत खास, महाबली हनुमान से जुड़ा है नाता !

Zee News Desk
Aug 07, 2024

रामायण

रामायण में लक्ष्मण के मूर्छित होने के बाद भगवान हनुमान उत्तराखंड के द्रोणगिरी पर्वत से संजीवनी बूटी लेकर आए थे.

मान्यता

एक पौराणिक मान्यता के अनुसार जब हनुमान हिमालय पहुंचने वाले थे, उससे पहले उन्होंने किसी जगह अपना बायां पैर रखा था.

कसौली

यह जगह हिमाचल में कसौली नाम से जानी जाती है. यहां हनुमानजी का पैर 300 मीटर की एक छोटी पहाड़ी पर पड़ा था, जिसके बाद इस हिल स्टेशन का निर्माण हुआ था.

मंकी पॉइन्ट

यह पहाड़ी कसौली की सबसे ऊंची पहाड़ी चोटी है, जो मंकी पॉइन्ट नाम से प्रचलित है और वायु सुरक्षा के अंतर्गत आती है.

संजीवनी हनुमान मंदिर

मंकी पॉइन्ट पहुंचकर आप खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के साथ हनुमानजी के दर्शन भी कर सकते हैं. संजीवनी हनुमान मंदिर एयर फोर्स स्टेशन के अंदर आता है.

कुसुमावली

कसौली का असली नाम कुसुमावली है, जिसका मतलब फूलों का गुच्छा होता है. इसके पीछे का कारण है कि यहां पूरे साल फूल खिले रहते हैं.

कसौली हिल स्टेशन

अगर आप कसौली हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मंकी पॉइन्ट को लिस्ट में जरूर शामिल करें.

VIEW ALL

Read Next Story