आगरा में सिर्फ ताजमहल न घूमें, इन छिपी हुई जगहों को भी करें एक्सप्लोर!

Zee News Desk
Jul 16, 2024

किनारी बाजार

किनारी बाजार आगरा का फेमस बाजार है. यहां आप गहनों की खरीद से लेकर लेदर प्रोडक्ट्स, रेशम की साड़ी, मिठाई-मसाले, मार्बल रेप्लिका जैसी ढेर सारी चीजें खरीद सकते हैं.

खुलने का समय

यह बाजार मंगलवार को छोड़कर हफ्तेभर खुला रहता है. किनारी बाजार के खुलने का समय सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक है.

बेबी ताज (Itmad-ud-Daula)

यह भारत का पहला मकबरा है जो पूरी तरह सफेद संगेमरमर से बना हुआ है. इसे बेबी ताज के नाम से भी जानते हैं. इसे नूरजहां के पिता की याद में यमुना किनारे बनवाया गया था.

आगरा फोर्ट

यह जगह एक यूनेस्को द्वारा घोषित वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. आगरा फोर्ट को मुगल बादशाह अकबर ने बनवाया था.

आगरा फोर्ट का लाइट शो

आगरा का किला घूमने के बाद यहां लाइट शो देखना न भूलें. मात्र 50 रुपये में आप इस शो का लुत्फ उठा सकते हैं.

अकबर का मकबरा (Sikandra Fort)

यहां आप अकबर का मकबरा भी घूम सकते हैं, जिसे अकबर ने अपने जिंदा रहते हुए बनवाया था. इसे सिकंदरा फोर्ट भी कहते हैं

फतेहपुर सीकरी

फतेहपुर सीकरी आगरा की एक नगर लंबे समय तक मुगलों की राजधानी थी. यहां पर आप इतिहास से जुड़ी इमारतें देख सकते हैं.

ऐतिहासिक इमारतें

यहां पंच महल, बुलंद दरवाजा, हजरत सलीन चिश्ती का मकबरा और जोधा बाई महल को एक्सप्लोर करना न भूलें

VIEW ALL

Read Next Story