ये हैं भारत के हॉरर प्लेसेज, जहां जाने से कतराते हैं लोग

Zee News Desk
Jun 19, 2024

गोलकुंडा किला, हैदराबाद

लोगों का कहना है कि इस किले में रानी तारामती के चलने और डांस करने की आवाज आज भी सुनाई देती है.

बृज राज भवन पैलेस, राजस्थान

180 साल पुराने इस पैलेस में ब्रिटिश मेयर का भूत रहता है जिसने एक भारतीय सिपाही की हत्या की थी.

शनिवारवाड़ा किला, पुणे

ये बहुत ही पॉपुलर जगह है जहां सूरज ढलने के बाद किसी को भी नहीं जाने दिया जाता.

मुकेश मिल्स, मुंबई

मुकेश मिल्स टॉप हॉन्टेड प्लेस में शामिल है जिसकी स्टोरी ‘ओम शांति ओम’ से मिलती-झूलती है.

नेशनल लाइब्रेरी, कोलकाता

ये लाइब्रेरी अपने डरावने किस्सों के लिए जानी जाती है जहां लोग जाने से भी डरते हैं.

जीपी ब्लॉक मेरठ

इस बंगले से जुड़ी डरावनी कहानियों की वजह से लोग यहां जाने से डरते हैं। इसके अंदर जाने पर रोक भी लगा दी गई है.

अग्रसेन की बावली, दिल्ली

कई लोगों का मानना है कि इस बावली में मौजूद काले पानी से लोग हिपनोटाइज हो जाते थे और आत्महत्या कर लेते थे.

भानगढ़ किला राजस्थान

मान्यता है कि इस किले को जादूगर ने श्रापित किया था जिससे वह खंडर में बदल गया, लोग यंहा जाने से भी डरते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story