जयपुर में घूमने के लिए परफेक्ट और शानदार जगहें, देश-विदेश से दीदार करने आते हैं टूरिस्ट

Zee News Desk
Oct 29, 2024

अगर आप भी कहीं घूमने का बना रहें हो प्लान तो एक बार जयपुर की इस शानदार जगह पर जरूर जाएं. यहां के शानदार नजारे आपका दिल जीत लेंगे.

जंतर मंतर

जयपुर में टूरिस्टो के लिए पहली पसंद है ये जगह, जंतर मंतर के इस ऐतिहासिक स्थल लोगों को काफी प्रभावित करता है.

बिड़ला मंदिर

लक्ष्मी नारायणन मंदिर के नाम से भी फेमस मंदिर है, यहां पर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की प्रतिमा देखने को मिलेंगी.

जल महल

जल महल जो मानसागर झील में बना है, यहां का शानदार नजारा लोगों को बेहद पसंद आता है.

जयगढ़ किला

जयपुर का सबसे शानदार किला जयगढ़ किला है, यहां की ऊंचाई से आपको आस पास का मनमोहक नजारा देखने को मिलेगा.

सिटी पैलेस

यह पैलेस शाही परिवार का शानदार निवास है, यहां पर लोगों को घूमना काफी पंसद आता है.

रामबाग पैलेस

जयपुर के इस सुंदर पैलेस में बड़ा सा पार्क और पास में झीलों के किनारे बैठ पिकनिक का मजा ले सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story