ट्रैकिंग लवर्स के लिए बेस्ट हैं पिथौरागढ़ की ये जगहें, खूबसूरती के साथ एडवेंचर का भी मिलेगा मजा

Zee News Desk
Oct 08, 2024

उत्तराखंड

भारत का उत्तराखंड राज्य अपने हिल स्टेशन, पहाड़ और सुंदर वादियों के लिए देश में मशहूर है.

ट्रैकिंग

यहां ट्रैकिंग से लेकर एडवेंचर एक्टिविटी तक सभी चीजों का मजा आप ले सकते हैं.

पिथौरागढ़

उत्तराखंड का पिथौरागढ़ ट्रैकिंग के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है. ट्रैकिंग के शौकीन लोगों को यहां जरूर आना चाहिए.

पंचाचुली बेस कैंप

यह ट्रैक पिथौरागढ़ जिले की दारमा घाटी में मौजूद है. यह ट्रेकर्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्रेक है.

पिण्डारी ग्लेशियर

ट्रेकिंग का यह खूबसूरत जगह कुमाऊं हिमालय में स्थित है. इसके चारो ओर का ट्रैकिंग मार्ग को पूरा करने में छह दिन लग जाता है.

खलिया टॉप

ट्रैकिंग के लिए फेमस यह स्थान मुनस्यारी में स्थित है. खलिया टॉप से हिमालय की सफेद चोटियों को बेहद नजदीक से देखा जा सकता है.

नामिक ग्लेशियर

इस ग्लेशियर तक पहुंचने का रास्ता बेहद खूबसूरत है. रास्ते में कई सुंदर झरने भी देखने को मिलते हैं.

नन्दा देवी

उत्तराखंड में स्थित नंदा देवी चोटी की ऊंचाई 7,816 मीटर है. जो ट्रेकिंग के लिए बेस्ट जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story