शामली की इन जगहों पर मिलेगा नेचुरल ब्यूटी का मजा, अद्भुत है हर एक नजारा

Zee News Desk
Dec 10, 2024

उत्तर प्रदेश का शामली अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है.

इस शहर को पहले श्यामावली और श्यामा नगरी के नाम से जाना जाता था जिसे बाद में शामली कर दिया गया.

आज हम आपको बताएंगे शामली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां छुट्टियों में आप अपने परिवार के साथ विजीट कर सकते हैं.

हनुमान टीला मंदिर

कई वर्षों पुराना ये भगवान हनुमान का प्राचीन मंदिर अपनी मनोकामना पुरी करने की शक्ति के लिए जाना जाता हैं.

श्री दिगंबर जैन मंदिर

शामली के जलालाबाद में स्थित ये जैन मंदिर लगभग 200 साल पुराना है, ऐसी मान्यता है की यहां सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.

गगन गार्डन पार्क

ये पार्क बच्चों के बीच काफी फेमस है, यहां बच्चों के लिए कई तरह की एक्टिविटी और झूले मौजूद हैं.

भाकूवाला प्राचीन शिव मंदिर

प्राचीन काल का ये मंदिर एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, कहा जाता है की इस मंदिर का इतिहास लगभग 350 साल पुराना है.

शामली किला

मुगल काल का शामली किला पर्यटकों के बीच काफी चर्चित है इस ऐतिहासिक किले को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story