इन जगहों पर घूमने के लिए नहीं लगेगा 1 भी रुपया, रहना-खाना सब मिलेगा फ्री!

Zee News Desk
Sep 04, 2024

सब मिलेगा फ्री

इस आर्टिकल में हम आपको देश की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां रहने-खाने के लिए आपको कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा.

खर्च

अगर आप भी ट्रिप पर जा रहे हैं तो इन जगहों पर रुककर अपना खर्च बचा सकते हैं.

बजट

बहुत सारे लोगों को घूमना तो पसंद है लेकिन बजट देखकर मन बदल लेते हैं.

पीक सीजन

क्योंकि कई बार पीक सीजन में होटलों के रेट बहुत ज्यादा होते हैं तो आप इन जगहों पर रुककर अपना खर्च बचा सकते हैं.

मणिकरण साहिब

हिमाचल प्रदेश के कसोल में मणिकरण साहिब गुरुद्वारे में फ्री में रह सकते हैं. यहां फ्री स्टे के साथ ही आपको फ्री पार्किंग और फ्री खाने की सुविधा भी मिलती है.

आनंदाश्रम

इस आश्रम में वॉलंटियर बनकर फ्री में रह सकते हैं. आश्रम में आपको फ्री स्टे के साथ ही खाना भी फ्री मिलता है.

गीता भवन

ऋषिकेश के इस आश्रम में लगभग 1000 कमरे हैं जहां दुनिया भर के लोग आकर फ्री में ठहरते हैं.

ईशा फाउंडेशन

कोयंबटूर से 40 KM दूर है ये जगह यह सेंटर योग, पर्यावरण और के क्षेत्र में काम करता है. आप यहां पर अपना सहयोग दे सकते हैं और फ्री में रह सकते हैं.

गोविंद घाट गुरुद्वारा

अलकनंदा नदी के पास स्थित है ये गुरुद्वारा. यहां आने वाले टूरिस्ट्स, ट्रैकर्स, और श्रद्धालु मुफ्त में रह सकते हैं. गुरुद्वारे से आप पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं.  

VIEW ALL

Read Next Story